पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश
विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में सभी 13 (तेरह) प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ: 14 मार्च 2024
उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में आज नाम-वापसी हेतु निर्धारित तिथि दिनाँक 14 मार्च 2024 को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत श्री बृजभूषण दुबे रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव विधान सभा द्वारा सभी 13 (तेरह) प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई है।
निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ० महेन्द्र कुमार सिंह, श्री विजय बहादुर, श्री अशोक कटारिया, श्री मोहित बेनीवाल, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री राम तीर्थ सिंघल, श्री संतोष सिंह, श्री आशीष पटेल, श्री योगेश चौधरी, श्री विच्छे लाल राम, श्री बलराम यादव, श्री शाह आलम एवं श्री किरणपाल कश्यप हैं।
उक्त निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव श्री बृजभूषण दुबे द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
सम्पर्क सूत्र-जयेन्द्र सिंह
शिव पूजन तिवारी/03ः30 च्ड
फोन नम्बर क्पतमबज रू 0522-2239023 ई0पी0बी0एक्स0रू 0522-2239132,33,34,35 एक्सटेंशन रू 223 224 225
फैक्स नं0 रू 0522-2237230 0522-2239586 ई-मेल रू नचेववबीदं/हउंपसण्बवउ
वेबसाइट रूूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्हवअण्पद





